राजस्थान इतिहास की दृष्टि से राजस्थान अत्यंत समृद्ध राज्य है। यहां का इतिहास तलवारों की धार पर लिखा गया है। शीश कटने के बाद भी धड़ के युद्धरत रहने के दृश्य राजस्थान के इतिहास ने ही रचे हैं। रणभूमि में कटकर पड़े मुण्ड भी अपने चारण कवियों की हुंकार सुनकर बोल पड़ते थे, इस तरह की घटनाएं केवल राजस्थान के इतिहास में देखने को मिलती हैं। शुभदा प्रकाशन द्वारा राजस्थान के अद्भुत इतिहास की सच्ची घटनाओं पर आधारित एवं वैज्ञानिक विश्लेषण की कसौटी पर कसा गया इतिहास प्रस्तुत करता है।