राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : राजस्थान में लिंगानुपात
07.12.2021
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी - 41
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : राजस्थान में लिंगानुपात
राजस्थान में लिंगानुपात (1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या)
1. प्रश्नः ई.1901 में राजस्थान का लिंगानुपात क्या था?
उत्तरः 905
2. प्रश्नः ई.2001 में राजस्थान का लिंगानुपात क्या था?
उत्तरः 921
3.प्रश्नः ई.2011 में राजस्थान का लिंगानुपात क्या था?
उत्तरः 928
4.प्रश्नः ई.2011 में राजस्थान का ग्रामीण लिंगानुपात क्या था?
उत्तरः 933
5.प्रश्नः ई.2011 में राजस्थान का नगरीय लिंगानुपात क्या था?
उत्तरः 914 सकल लिंगानुपात
6.प्रश्नः 2001 से 2011 की जनगणना में भारत के सकल लिंगानुपात में क्या अंतर आया?
उत्तरः 933 से बढ़कर 943 हो गया।
7.प्रश्नः 2001 से 2011 की जनगणना में राजस्थान के सकल लिंगानुपात में क्या अंतर आया?
उत्तरः 921 से बढ़कर 928 हो गया।
8.प्रश्नः 2011 की जनगणना में राजस्थान में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात की दृष्टि से कौनसा अधिक संतुलित है?
उत्तरः ग्रामीण क्षेत्रों का लिंगानुपात (933), नगरीय क्षेत्रों के लिंगानुपात (914) की तुलना में 19 बिंदु अधिक संतुलित है।
9.प्रश्नः 2011 की जनगणना में राजस्थान के किस जिले में लिंगानुपात 1000 अथवा उससे अधिक रहा?
उत्तरः किसी भी जिले में नहीं
10.प्रश्नः 2011 की जनगणना में सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले कौनसे पाये गये?
उत्तरः 1. 28 बिंदुओं की गिरावट के बाद भी डूँगरपुर जिले का लिंगानुपात राज्य में सर्वाधिक 994 रहा। दूसरा स्थान राजसमंद जिले का (990) रहा। तीसरा स्थान पाली जिले का (987) रहा। चौथा स्थान प्रतापगढ़ जिले का (983) रहा।
11.प्रश्नः 2011 की जनगणना में न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले कौनसे रहे?
उत्तरः 1. धौलपुर में लिंगानुपात राज्य का न्यूनतम 846 रहा। 2. दूसरे स्थान पर जैसलमेर (852) रहा। 3. तीसरे पर करौली (861) रहा। 4. चौथे स्थान पर भरतपुर (880) रहा।
12.प्रश्न- 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना में राज्य के कितने जिलों में लिंगानुपात में गिरावट एवं सुधार दर्ज किया गया ?
उत्तर- 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना में राज्य के 7 जिलों में लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गई जबकि 26 जिलों में लिंगानुपात मे सुधार दर्ज किया गया।
13.प्रश्न- 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना में लिंगानुपात में सर्वाधिक सुधार वाले जिले कौनसे हैं?
उत्तर- 1. जैसलमेर जिले के लिंगानुपात में सर्वाधिक सुधार हुआ। यह 821 से बढ़कर 852 हो गया, (31 बिंदुओं की वृद्धि)। 2. भरतपुर दूसरे नम्बर पर रहा जिसमें लिंगानुपात विगत जनगणना की तुलना में 854 से बढ़कर 880 हुआ तथा 26 बिंदुओं की वृद्धि दर्ज की गई। 3. अजमेर, बाराँ तथा झालावाड़ जिले में 20-20 बिंदुओं की वृद्धि दर्ज की गई।
14.प्रश्न- 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना में लिंगानुपात में गिरावट वाले जिले कौनसे रहे?
उत्तर- 1. डूँगरपुर जिले के लिंगानुपात में सर्वाधिक गिरावट आई। यह 1022 से गिरकर 994 रह गया, (28 बिंदुओं की गिरावट)। 2. जालोर जिले में 964 से गिरकर 952 रह गया (12 की गिरावट)। 3. उदयपुर जिले में लिंगानुपात 969 से गिरकर 958 रह गया (11 की गिरावट)। 4. राजसमंद जिले में 1000 से गिरकर 990 रह गया, (10 की गिरावट)। 5. चूरू जिले में यह 948 से गिरकर 940 रह गया (8 की गिरावट)। 6. सीकर जिले में 4 बिंदुओं की गिरावट आई। 7. सिरोही जिले में 3 बिंदुओं की गिरावट आई।
इस विषय पर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न 1 आर.ए.एस. मुख्य परीक्षा 2012, 50 शब्दों में उत्तर दीजिये- वर्ष 2001 जनगणना के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में उच्चतम एवं न्यूनतम लिंगानुपात है? 2 आर.ए.एस. प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 1999, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर का लिंगानुपात क्या है? शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) (जनगणना 2011)
15.प्रश्नः राज्य में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या कितनी है?
उत्तरः 1,06,49,504
16.प्रश्नः 0-6 आयु वर्ग की पुरुष जनसंख्या कितनी है?
उत्तरः 56,39,176
17.प्रश्नः 0-6 आयु वर्ग की स्त्री जनसंख्या कितनी है?
उत्तरः 50,10,328
18.प्रश्नः 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात क्या है?
उत्तरः प्रति एक हजार लड़कों पर 888 लड़कियां।
19.प्रश्नः 0-6 वर्ष आयु वर्ग में अधिकतम लिंगानुपात वाले जिले कौनसे हैं?
20.प्रश्नः 0-6 वर्ष आयुवर्ग में न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले कौनसे हैं?
उत्तरः झुंझुनूं (837) सीकर (848) करौली (852)
21.प्रश्नः 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना में 0-6 आयु वर्ग में राजस्थान में क्या अंतर आया?
उत्तरः यह वर्ष 2001 में 909 था जो 2011 में घटकर 888 रह गया। (21 बिंदुओं की गिरावट)
22.प्रश्नः राज्य में 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात में 1981 से क्या परिवर्तन आया है?
उत्तरः राज्य में 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात 1981 की जनगणना से ही लगातार गिर रहा है।
23.प्रश्नः 2011 की जनगणना में 0-6 आयु वर्ग में राज्य में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात की दृष्टि से कौनसा अधिक संतुलित है?
उत्तरः राज्य में 0-6 आयु वर्ग में, ग्रामीण क्षेत्रों का लिंगानुपात (892), नगरीय क्षेत्रों के लिंगानुपात (874) की तुलना में 18 बिंदु अधिक संतुलित है।
24.प्रश्नः 0-6 आयु वर्ग में, जनगणना 2001 की तुलना में जनगणना 2011 में किन जिलों में लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गई?
उत्तरः गंगानगर, हनुमानगढ़ तथा जैसलमेर के अतिरिक्त समस्त जिलों में लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गई।
25.प्रश्नः जनगणना 2001 से 2011 की अवधि में किन जिलों के लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) में मामूली सुधार हुआ है?
उत्तरः गंगानगर, हनुमानगढ़ तथा जैसलमेर।
26.प्रश्नः 0-6 आयु वर्ग में, जनगणना 2011 में कितने जिलों में लिंगानुपात 900 से अधिक रहा है?
उत्तरः जनगणना 2001 में 23 जिलों में 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात 900 से अधिक था जबकि जनगणना 2011 में केवल 13 ही ऐसे जिले हैं।
27.प्रश्नः 0-6 आयु वर्ग में, जनगणना 2011 में किन जिलों में लिंगानुपात में सर्वाधिक गिरावट हुई?
उत्तरः शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) में भारी गिरावट वाले जिले- दौसा (41 बिंदुओं की गिरावट), जयपुर (38 बिंदुओं की गिरावट), सीकर (37 बिंदुओं की गिरावट), टोंक (35 बिंदुओं की गिरावट), राजसमंद (33 बिंदुओं की गिरावट) एवं डूँगरपुर (33 बिंदुओं की गिरावट) रहे।
इस विषय पर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न (आर.ए.एस. प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2013, सामान्य ज्ञान, राजस्थान की जगनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन सा एक जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है- 1. प्रतापगढ़, 2. उदयपुर, 3. बांसवाड़ा, 4. भीलवाड़ा।)