राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : राज्य में पिछडे़ वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण
07.12.2021
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी - 45
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : राज्य में पिछडे़ वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण
1.प्रश्नः भारत सरकार द्वारा राजस्थान के लिये अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों की सूचियां कब जारी की गयी थीं?
उत्तरः ई. 1977
2.प्रश्नः राजस्थान में अनुसूचित जातियों के लिये कितने प्रतिशत आरक्षण है?
उत्तरः 16 प्रतिशत
3.प्रश्नः राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग में कितनी जातियां सम्मिलित हैं?
उत्तरः इस वर्ग में मेघवाल, बैरवा, रेगर, खटीक, जाटव एवं वाल्मिीकि सहित कुल 59 जातियाँ सम्मिलित हैं।
4.प्रश्नः राज्य में अनुसूचित जन-जातियों के लिये कितने प्रतिशत आरक्षण है?
उत्तरः 12 प्रतिशत
5.प्रश्नः राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कितनी जातियां सम्मिलित हैं?
उत्तरः इस वर्ग में मीणा, भीलमीणा, गरासिया, सहरिया एवं गमेती सहित कुल 12 जातियाँ सम्मिलित हैं।
6.प्रश्नः राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये कितना आरक्षण है?
उत्तरः 21 प्रतिशत
7.प्रश्नः राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग में कितनी जातियां सम्मिलित हैं?
उत्तरः इस वर्ग में जाट, गुर्जर, माली, यादव, चारण, रावत, कुमावत, सुनार आदि 82 जातियाँ हैं।
8.प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने सरकारी सेवाओं में आरक्षण के लिये क्या सिद्धांत बताये हैं?
उत्तरः 27 अप्रेल 2012 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरकारी सेवाओं में आरक्षण के लिये बताये गये सिद्धांतों के अनुसार नौकरी के लिये पिछड़ापन व प्रतिनिधत्व का अध्ययन करना होगा। तभी आरक्षण दिया जा सकता है। यदि सरकार पिछड़ेपन व प्रतिनिधित्व का अध्ययन नहीं करवाती, तो वह आरक्षण मनमाना होगा।
9.प्रश्नः भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जन-जातियों को आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है?
उत्तरः अनुच्छेद 342
10.प्रश्नः किसी भी जाति को अनुसूचित जन जाति में सम्मिलित किये जाने के लिये क्या प्रावधान रखे गये हैं?
उत्तरः (1) आदिम विशेषता के लक्षण, (2) विशिष्ट संस्कृति, (3) भौगोलिक एकाकीपन, (4) सामान्य समुदायों के लोगों से सम्पर्क करने में संकोच, (5) पिछड़ापन। आरक्षण गतिविधियाँ
11.प्रश्नः मीना एवं मीणा विवाद क्या है?
उत्तरः उदयपुर निवासी सुगनाराम भील द्वारा दायर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा गया कि आरक्षण सूची में मीना जाति सम्मिलित है किंतु लाभ मीणा जाति को मिल रहा है। हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार को निर्देश दिये हैं कि अनुसूचित जाति की श्रेणी में मीना व मीणा जाति को आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करे।
12.प्रश्नः बाराँ जिले की समस्त तहसीलों में किस जनजाति के व्यक्तियों को 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उपलब्ध कराया गया है?
उत्तरः सहरिया जनजाति को।
13.प्रश्नः राज्य सरकार ने गुर्जरों तथा घुमक्कड़ जातियों- बंजारा, बाल्दिया, लवाणा, गाड़िया लुहार, गाड़ोलिया, गुर्जर, गूजर, राईका, रेवारी (देवासी), गड़रिया (गाडरी) तथा गायरी को विशेष पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत कितना आरक्षण देने की घोषणा की है?
उत्तरः पांच प्रतिशत।
14.प्रश्नः यदि गुर्जरों एवं घुमक्कड़ जातियों को पाँच प्रतिशत आरक्षण देने के बाद राज्य में आरक्षण का प्रतिशत कितना हो गया?
उत्तरः 49 से बढ़कर 54
15.प्रश्नः संविधान के किस अनुच्छेद में आरक्षण की अधिकतम सीमा पचास प्रतिशत निर्धारित है?
उत्तरः अनुच्छेद 16(4)(बी) में।
16.प्रश्नः इन्द्रा साहनी एवं एम. नागराजन के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या व्यवस्था दी है?
उत्तरः आरक्षण पचास प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता किंतु विशेष परिस्थितयों में पचास प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया जा सकता है।
17.प्रश्नः राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये क्रीमीलेयर की आय सीमा कितनी की गई है?
उत्तरः साढ़े चार लाख रुपये वार्षिक से घटकार ढाई लाख रुपये तक सीमित कर दी है। अर्थात् अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित जातियों में अब उन्हीं परिवारों को आरक्षण मिल सकेगा जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये तक है।
18.प्रश्नः राजस्थान की किन सात जातियों को केन्द्र की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में डाला गया है?
19.प्रश्नः सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग को सामान्य श्रेणी के छात्रों को निर्धारित न्यूनतम पात्रता अंक से कितने कम अंकों पर प्रवेश देने के निर्देश दिये हैं?
उत्तरः 10 प्रतिशत कम।
20.प्रश्नः राजस्थान पुलिस एवं राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा में महिलाओं को कितना आरक्षण दिया गया है?
उत्तरः 30 प्रतिशत।
21.प्रश्नः राज्य में जनवरी 2015 में हुए पंचायती राज चुनावों में किस जिले में जिला परिषद के जिला प्रमुख एवं जिले की समस्त पंचायत समितियों के प्रधान पद पर महिलाएं निर्वाचित की गईं?
उत्तरः भरतपुर।
22.प्रश्नः किस ग्राम पंचायत में सरपंच सहित समस्त वार्ड पंच महिलाएं हैं तथा सब निर्विरोध चुनी गई हैं?
उत्तरः नागौर जिले की जायल पंचायत समिति की तरनाउ ग्राम पंचायत में।
23.प्रश्नः किस जिले में सबसे कम आयु की जिला प्रमुख चुनी गई हैं?
उत्तरः सीकर जिले में 22 साल की अपर्णा रोलन।
24.प्रश्नः किस पंचायत समिति में सबसे कम आयु के प्रधान चुने गये हैं?
उत्तरः नागौर जिले की खींवसर पंचायत समिति में बीपीएल वर्ग के 21 वर्षीय पूनाराम।
25.प्रश्नः सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा करके ऑस्ट्रेलिया से बीबीए करने के बाद श्री हनुमान किस ग्राम पंचायत के सरंपच बने?
उत्तरः नागौर जिले की फरड़ौद ग्राम पंचायत।
26.प्रश्नः पंचायती राज के अधीन कौनसे विभाग हैं?
उत्तरः 1. प्रारंभिक शिक्षा, 2. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (आयुर्वेद को छोड़कर), 3. महिला एवं बाल विकास, 4. सामाजिक न्याय 5. कृषि विभाग।