राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख बाँध
06.12.2021
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी - 29
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख बाँध
जवाई बाँध
1.प्रश्नः जवाई बाँध किस नदी पर स्थित है?
उत्तरः जवाई (लूनी की सहायक नदी)
2.प्रश्नः जवाई बाँध किस जिले में स्थित है?
उत्तरः पाली जिले में, ऐरनपुरा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर
3.प्रश्नः जवाई बाँध की कितनी ऊँचाई है?
उत्तरः 34 फुट
4.प्रश्नः जवाई बाँध से कितनी नहरें निकाली गई हैं?
उत्तरः दो
5.प्रश्नः जवाई बाँध की नहरों से कहाँ जल आपूर्ति होती है?
उत्तरः पूर्वी नहर से पाली जिले के गाँवों में सिंचाई होती है तथा पश्चिमी नहर से पाली तथा सुमेरपुर कस्बे और आसपास के गाँवों को पेयजल की आपूर्ति होती है। इस विषय पर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न 1 आर.ए.एस. प्री. 2013/2015- जवाई परियोजना से लाभान्वित नहीं होने वाला जिला है- (1.) उदयपुर, (2.) राजसमंद, (3.) बाड़मेर, (4.) सिरोही। उत्तर- बाड़मेर। 2 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2004, राजस्थान का वह जिला जिसमें जवाई बांध स्थित है ? बांकली बाँध
6.प्रश्नः बांकली बाँध किस नदी पर स्थित है?
उत्तरः अरावली पहाड़ से निकलने वाली सूकड़ी नदी पर।
7.प्रश्नः बांकली बाँध किस जिले में स्थित है?
उत्तरः जालोर जिले में।
8.प्रश्नः बांकली बाँध कब बनकर तैयार हुआ था?
उत्तरः 1956 में
9.प्रश्नः बांकली बाँध से किन जिलों में सिंचाई होती है? उत्तरः पाली एवं जालोर।