Blogs Home / Blogs / राजस्थान ज्ञान कोष प्रश्नोत्तरी लेखक - डॉ. मोहन लाल गुप्ता / राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : जिलों के सम्बन्ध में उल्लेखनीय तथ्य
  • राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : जिलों के सम्बन्ध में उल्लेखनीय तथ्य

     04.12.2021
    राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : जिलों के सम्बन्ध में उल्लेखनीय तथ्य

    राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी - 7

    राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : जिलों के सम्बन्ध में उल्लेखनीय तथ्य

    भौगोलिक विषमताओं एवं मानसून आधारित जलवायु के प्रभाव के कारण राजस्थान के जिलों में परस्पर काफी असमानताएं हैं।



    1.प्रश्नः राजस्थान में कितने जिले हैं?

    उत्तरः 33

    2.प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते हुए जिले कौनसे हैं?

    उत्तरः बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर

    3.प्रश्नः क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौनसा है?

    उत्तरः जैसलमेर (38,401 वर्ग किमी)

    4.प्रश्नः क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है?

    उत्तरः धौलपुर (3034 वर्ग किमी)

    5.प्रश्नः राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौनसा है?

    उत्तरः बीकानेर

    6.प्रश्नः राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है?

    उत्तरः झालावाड़

    7.प्रश्नः राजस्थान का सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः जयपुर (13)

    8.प्रश्नः राजस्थान का सबसे कम तहसीलों वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः जैसलमेर (3)

    9.प्रश्नः राजस्थान के सर्वाधिक पंचायत समितियों वाले जिले कौनसे हैं?

    उत्तरः अलवर एवं चित्तौड़गढ़ (14-14)

    10.प्रश्नः राजस्थान का सर्वाधिक नगरपालिकाओं वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः झूझुनूं (14)

    11.प्रश्नः राजस्थान का सर्वाधिक गाँवों वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः श्रीगंगानगर (आबाद 2830, गैर आबाद 84, कुल 3014)

    12.प्रश्नः राजस्थान का सबसे कम गाँवों वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः सिरोही (आबाद 455, गैर आबाद 7, कुल 462)

    13.प्रश्नः राजस्थान का सर्वाधिक बेकार भूक्षेत्र वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः उदयपुर

    14.प्रश्नः राजस्थान का सर्वाधिक चारागाह एवं चराई वाले जिले

    उत्तरः बाड़मेर एवं बीकानेर

    15.प्रश्नः राजस्थान का अधिकतम वनक्षेत्र वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः करौली (32.77 प्रतिशत)

    16.प्रश्नः राजस्थान का न्यूनतम वनक्षेत्र वाला जिला कौनसा है?

    उत्तरः चूरू (00.43 प्रतिशत)

    17.प्रश्नः राजस्थान के किस जिले में कुपोषण की समस्या सर्वाधिक है?

    उत्तरः बाराँ जिले में सर्वाधिक है। झालावाड़ जिले में भी कुपोषित बच्चे मिलते हैं।

    इस विषय पर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न आर.ए.एस. प्री. 1999, सर्वाधिक बेकार भूक्षेत्र वाला जिला कौनसा है?

  • राजस्था"/> राजस्था"> राजस्था">
    Share On Social Media:
Categories
SIGN IN
Or sign in with
×
Forgot Password
×
SIGN UP
Already a user ?
×