राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी - 39
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : राजस्थान में मानव संसाधन
राजस्थान का लगभग 61 प्रतिशत भूभाग रेगिस्तानी, लगभग 9 प्रतिशत भूभाग अरावली पर्वतीय क्षेत्रएवं 9 प्रतिशत भूभाग वन क्षेत्र होने से मानव जनसंख्या का औसत घनत्व बहुत कम है। भारत में जनगणना का इतिहास
1.प्रश्नः देश में जनगणना कार्य कब से आरंभ हुआ?
उत्तरः ई. 1872 से
2.प्रश्नः देश में नियमित जनगणना का कार्य कब से आरंभ हुआ?
उत्तरः वर्ष 1881 से लॉर्ड रिपन ने नियमित जनगणना का कार्य आरंभ किया।
3.प्रश्नः भारत में जनगणना कितने वर्ष के अंतराल पर की जाती है?
उत्तरः प्रत्येक दस वर्ष के अंतराल पर
4.प्रश्नः जनगणना कितने चरणों में होती है?
उत्तरः जनगणना दो चरणों में होती है। पहले चरण में घरों की सूची तैयार होती है। दूसरे चरण में वास्तविक जनगणना होती है।
5.प्रश्नः आजादी के बाद देश में जनगणना किस एक्ट के अंतर्गत की जाती है?
उत्तरः सेंसस ऑफ इण्डिया एक्ट 1948 के अंतर्गत
6.प्रश्नः आजादी के बाद पहली जनगणना किस वर्ष में हुई?
उत्तरः ई. 1951
7.प्रश्नः राजस्थान जनगणना निदेशालय किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?
उत्तरः राज्य के गृह मंत्रालय के अधीन राजस्थान में बढ़ता हुआ मानव संसाधन
8.प्रश्नः ई.1901 में राजस्थान की जनंसख्या कितनी थी?
उत्तरः 1,02,94,090 व्यक्ति
9.प्रश्नः ई.2001 में राजस्थान की जनंसख्या कितनी थी?
उत्तरः 5,64,73,122 व्यक्ति
10.प्रश्नः ई. 1901 से ई.2001 के बीच अर्थात् 100 वर्ष में जनसंख्या में कितने गुना हो गई?
उत्तरः लगभग साढ़े पांच गुना (5.48)
11.प्रश्नः ई. 2011 में राजस्थान की जनंसख्या कितनी हो गई?
उत्तरः 6,85,48,437 व्यक्ति
12.प्रश्नः देश की कितनी जनसंख्या राजस्थान में रहती है?
उत्तरः 5.66 प्रतिशत
13.प्रश्नः 1901 ई. में राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना था?
उत्तरः 30 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
14.प्रश्नः 2001 ई. में राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना था?
उत्तरः 165 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
15.प्रश्नः 2011 ई. में राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना पाया गया?
उत्तरः 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
16.प्रश्नः जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तरः आठवां राज्य में जातीय आधारित जनगणना
17.प्रश्नः राजस्थान निर्माण से पहले, देश में अंतिम बार जातिय आधारित जनगणना कब हुई?
उत्तरः ई. 1931
18.प्रश्नः राजस्थान के निर्माण के बाद, देश में अब तक कितनी बार जातीय आधारित जनगणना हुई है और कब-कब?
उत्तरः केवल एक बार, 2011 ई. में।
19.प्रश्नः राजस्थान में जातीय आधारित जनगणना कब हुई?
उत्तरः नवम्बर-दिसम्बर 2011
20.प्रश्नः जातीय आधारित जनगणना में मुख्यतः किस प्रकार के प्रश्न पूछे गये?
उत्तरः इस गणना में लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में भी प्रश्न पूछे गये।
21.प्रश्नः जातीय आधारित जनगणना में प्राप्त परिणामों का क्या किया जायेगा?
उत्तरः जनगणना में प्राप्त परिणामों को ग्राम-सभा में पढ़कर सुनाया जायेगा। बेघर, निराश्रित, मैला ढोने वाले, भिखारी, आदिम जनजातीय समूह बीपीएल घोषित किये जायेंगे।
22.प्रश्नः जातीय आधारित जनगणना में प्राप्त परिणामों से बीपीएल का चयन किस प्रकार किया जायेगा?
उत्तरः प्रत्येक परिवार को अंक दिये जायेंगे तथा अंकों के आधार पर बीपीएल का चयन किया जायेगा। कच्ची दीवार वाला एक कमरा, 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का वयस्क सदस्य नहीं, 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर नहीं, समस्त सदस्य निःशक्त, मुखिया निःशक्त, भूमिहीन व दिहाड़ी मजदूर भी बीपीएल माने जायेंगे।
23.प्रश्न - 1931 में हुई जातिय जनगणना के अनुसार राजपूताने की समस्त रियासतों एवं अजमेर-मेरवाड़ा प्रांत में निवास करने वाली मुख्य जातियों का प्रतिशत क्या था?
उत्तरः 24.जाट- 9.03 प्रतिशत, ब्राह्मण-7.51 प्रतिशत, राजपूत-5.55 प्रतिशत, वैश्य-4.82 प्रतिशत कायस्थ-0.23 प्रतिशत, गुर्जर-4.76 प्रतिशत मालीसैनी-3.25 प्रतिशत, कुम्हार- 3.16 प्रतिशत यादव- 1.56 प्रतिशत, दरोगा- 1.56 प्रतिशत नाई, सेन- 1.46 प्रतिशत, रावत- 0.94 प्रतिशत लोहार - 0.72 प्रतिशत, तेली - 0.72 प्रतिशत सुनार - 0.64 प्रतिशत, विश्नोई - 0.60 प्रतिशत चारण - 0.47 प्रतिशत, छींपा,रंगरेज- 0.44 प्रतिशत कलाल - 0.37 प्रतिशत, बंजारा - 0.30 प्रतिशत 25.प्रश्नः ई. 2011 जनगणना के अनुसार राज्य में निवास करने वाली प्रमुख जातियों का प्रतिशत क्या है? उत्तरः जनसंख्या के जातीय आंकड़े घोषित नहीं किये गये हैं।