राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : स्वच्छ पेयजल हेतु आर. ओ. प्लाण्ट्स का निर्माण
06.12.2021
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी - 38
राजस्थान ज्ञानकोश प्रश्नोत्तरी : स्वच्छ पेयजल हेतु आर. ओ. प्लाण्ट्स का निर्माण
1.प्रश्नः राज्य में किस योजना के अंतर्गत आर. ओ. प्लाण्ट लगाये जा रहे हैं?
उत्तरः राज्य सरकार की अमृत जल परियोजना के अंतर्गत राजस्थान के उन बड़े गाँवों में आर. ओ. प्लाण्ट लगाये जा रहे हैं जहाँ पीने योग्य स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं है।
2.प्रश्नः आर. ओ. प्लाण्ट किस तकनीक पर आधारित हैं?
उत्तरः ये प्लाण्ट जीएसएम तकनीक पर आधारित हैं तथा फिजिकल, कैमिकल एवं माइक्रोबाइलोजिकल अशुद्धियों को दूर करके स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाते हैं।
3.प्रश्नः इनके लगने से किन बीमारियों से मुक्ति मिलेगी?
उत्तरः इससे फ्लोराइड, नाइट्रेट और टी.डी.एस. की अधिक मात्रा से होने वाली बीमारियों यथा दांतों का पीलापन, जोड़ों के दर्द, हड्डियों की कमजोरी और शिशुओं में होने वाली जल-जनित बीमारियों से मुक्ति मिल सकेगी।
4.प्रश्नः इनके खराब होने की सूचना कैसे मिलेगी?
उत्तरः ये प्लाण्ट रिमोट मॉनिटरिंग तकनीक से सुसज्जित हैं। यदि इनमें कोई खराबी आती है तो इसकी सूचना मोबाइल फोन पर पहुंच जाती है।
5.प्रश्नः प्रत्येक आर.ओ. प्लाण्ट से एक घण्टे में कितना शुद्ध पेयजल प्राप्त होता है?
उत्तरः प्रत्येक प्लाण्ट से प्रति घण्टा 1000 लीटर शुद्ध पेयजल
6.प्रश्नः प्रत्येक लीटर शुद्ध जल पर कितना व्यय आता है?
उत्तरः प्रत्येक लीटर शुद्ध जल पर 10 पैसे का व्यय होता है।
7.प्रश्नः आर ओ प्लाण्ट से प्राप्त जल को बेचने की क्या व्यवस्था की गई है?
उत्तरः उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड की तरह इलैक्ट्रो-मैग्नेटिक कार्ड उपलब्ध करवाये जायेंगे जिन्हें स्वाइप करने पर प्लाण्ट के नल से शुद्ध जल प्राप्त होगा। इन कार्डों को प्रतिमाह मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज किया जा सकेगा।
8.प्रश्नः राज्य में पहला आर. ओ. प्लाण्ट कहाँ लगा?
उत्तरः राज्य के झुंझनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र के गोठड़ा गाँव में राज्य का पहला आर. ओ. तथा खेतड़ी क्षेत्र के ही ढोसी गाँव में दूसरा आर.ओ. प्लाण्ट स्थापित किया गया है।
9.प्रश्नः राज्य में पहले चरण में कितने आर.ओ. प्लांट्स की स्थापना का काम हाथ में लिया गया?
उत्तरः राज्य में पहले चरण में 1000 आर.ओ. प्लांट्स की स्थापना का काम हाथ में लिया गया।
10.प्रश्नः वर्ष 2015-16 के बजट में राज्य में कितने आर.ओ. प्लांट्स की स्थापना की घोषणा की गई है?
उत्तरः 2000 आर.ओ. प्लांट्स
इस विषय पर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
1 आर.ए.एस. मुख्य परीक्षा वर्ष 1989- बड़े शहरों में पीने के पानी की कमी को दूर करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा किये गये प्रयत्नों का उल्लेख कीजिये।