24 अक्टूबर 1947 को जोधपुर महाराजा ने अपने निजी स्टाफ के अधिकारियों को पदोन्नतियां, पुरस्कार तथा निःशुल्क भूमि प्रदान कीं।
पदोन्नति-
1. महाराजा के पसर्नल मिलिट्री सेक्रेटरी कर्नल राव राजा हनूतसिंह - ऑनरेरी ब्रिगेडियर
2. सरदार इन वेटिंग कैप्टेन महाराज अनोपसिंह - मेजर
3. महल के प्रशासनिक अधिकारी गोवर्धनसिंह - कैप्टेन
स्वर्ण एवं ताजीम (एकवारी)-
1. कम्पट्रोलर ऑफ द हाउस होल्ड मेजर डॉ. बी. एल. रावत
2. ठाकुर करणसिंह
स्वर्ण-
1. जोधपुर स्टेट रेलवे के महाप्रबंधक के सेक्रेटरी मि. जे. ए. फोलिओट पॉवेल
पालकी, सिरोपाव एवं स्वर्ण-
पं नंदलाल राज्य रत्न-
1. डा. निरंजन नाथ गुरटूं
स्टाईपेण्ड, फण्ड एण्ड ग्रांट्स-
1. डॉ. निरंजन नाथ गुरटूं - 200.00 रुपये प्रमिमाह
2. साह अमृतराज - 200.00 रुपये प्रमिमाह
3. करण चंद्र भण्डारी - 100.00 रुपये प्रमिमाह
4. खेमचंद भण्डारी - 100.00 रुपये प्रमिमाह
निशुल्क भूखण्ड एवं भूमि का अनुदान-
1. कैप्टेन ठाकुर रतनसिंह ए. डी. सी.
2. कैप्टेन ठाकुर मनोहरसिंह - ए. डी. सी.
3. भोपालचंद लोढ़ा- महाराजा ने भोपालचंद लोढ़ा के विरुद्ध चल रहे समस्त जांच प्रकरण भी वापस ले लिये।
राजस्थान में सम्मिलिन से पहले रैंक/सम्मान व उपाधियों का वितरण-
जोधपुर महाराजा के पुत्र उत्पन्न होने की प्रसन्नता में 18 मार्च 1948 को महाराजा ने बहुत से लोगों को ऑनरेरी रैंक, मिलिट्री रैंक, राज्य रत्न, नगरसेठ व रायबहादुर की उपाधियां, स्वर्ण, ताजीम, हाथ का कुराब, हाथी सिरोपाव, पालकी सिरोपाव आदि बांटे-
ऑनरेरी रैंक-
1. मेजर जनरल महाराजाधिराज श्री अजीतसिंह साहिब - जनरल
2. दीवान बहादुर ठाकुर माधोसिंहजी साहिब ऑफ संखवास - कर्नल
3. मेजर महाराज श्री हिम्मतसिंहजी साहिब - ले. कर्नल
8. ले. कर्नल ठाकुर रामसिंह डी. एस. ओ. सरदार इन्फैण्ट्री
9. ले. कर्नल ठाकुर डूंगरसिंह एम. ओ. सरदार इन्फैण्ट्री टी. जी.
हाथी सिरोपाव-
हैड क्वार्टर जोधपुर स्टेट फोर्सेज-
1. मेजर धोकलसिंह
जोधपुर लांसर्स-
1. मेजर चंदनसिंह
2. मेजर ठाकुर जगतसिंह
3. मेजर के. सरदार सिंह
4. मेजर भोपालसिंह
जोधपुर लांसर्स ट्रेनिंग सेंटर-
1. मेजर रामदानसिंह जोधपुर
सरदार इन्फैण्ट्री-
1. मेजर दीपसिंह
2. मेजर जेठूसिंह
3. कैप्टेन महाराज दान सिंह
जोधपुर इन्फैण्ट्री-
1. महाराज रेवतसिंह
मिलिट्री हॉस्पीटल-
1. मेजर पी. आर.बादवा
पालकी सिरोपाव-
हैडक्वार्टर जोधपुर स्टेट फोर्सेज-
1. कैप्टेन हरिसिंह
2. कैप्टेन डी. ए. राजहंस
जोधपुर लांसर्स-
1. कैप्टेन खीमसिंह
2. कैप्टेन गिरधारीसिंह
एम. बी. ई. जोधपुर लांसर्स ट्रेनिंग सेंटर-
1. कैप्टेन के. उम्मेदसिंह
2. कैप्टेन एस. के. बनर्जी
सैकेण्ड जोधपुर इन्फैण्ट्री-
1. कैप्टेन पेहपसिंह
2. कैप्टेन करीमखान
3. कैप्टेन माधोसिंह
जोधपुर इन्फैण्ट्री सेंटर-
1. कैप्टेन मगनसिंह
दुर्गा हॉर्स
1. कैप्टेन प्रेमसिंह
2. कैप्टेन रावराजा देवीसिंह
फोर्ट्स गार्ड-
1. कैप्टेन रेवतसिंह
जोधपुर सरदार इन्फैण्ट्री-
1. कैप्टेन सवाईसिंह
घोर सिरोपाव-
जोधपुर इन्फैण्ट्री सेंटर-
1. ले. दुर्जनसिंह जोधपुर
सरदार इन्फैण्ट्री-
1. सै. ले. गुलाबसिंह
फोर्ट्स गार्ड-
1. सै. ले. मगनसिंह
ऑनरेरी रैन्क्स-
1. ले. क. मेजर ज्यॉफ गोडविन
2. मेजर मि. उमाशंकर गौड़
गार्डन सुपरिन्टेण्डेण्ट को पदोन्नति-
31 मार्च 1949 को ऑफीशियेटिंग सुपरिन्टेण्डेण्ट गार्डन्स एण्ड जू खींवराज को पदोन्नति देकर अधीक्षक के पद पर 250-15-400 के वेतमान में नियुक्त किया गया।
कस्टम में छूट-
4 अप्रेल 1949 को महाराजा जोधपुर ने राज्य में जिन लोगों को कस्टम ड्यूटी में छूट दे रखी थी, वह वापस ले ली किंतु यह छूट जोधपुर महाराजा तथा राजपरिवार के निम्नलिखित सदस्यों के लिये पूर्ववत् जारी रखी गयी-
1. हिज हाइनेस द महाराजा साहिब बहादुर
2. महाराजाधिराज श्री सर अजीतसिंहजी साहिब
3. महाराज श्री हिम्मतसिंहजी साहिब
4. महाराज श्री हरिसिंहजी साहिब
5. महाराज श्री देवीसिंहजी साहिब
6. महाराज दलीपसिंहजी साहिब
राज्य कर्मचारी एवं रेलवे कर्मचारियों को भूखण्ड-
4 अप्रेल 1949 को महाराजा जोधपुर ने जोधपुर राज्य के कर्मचारियों एवं जोधपुर रेलवे के कर्मचारियों को मसूरिया में भूखण्ड दिये गये जिसकी दर आधा रुपया प्रति वर्गगज निर्धारित की गयी।
राजस्थान में सम्मिलित होने के बाद मानद रैंक का वितरण-
5 अप्रेल 1949 को महाराजा जोधपुर ने अपने खान, बरकतउल्लाखां को मेजर का मानद रैंक प्रदान किया। यह अधिकारी नई दिल्ली में जोधपुर राज्य का प्रतिनिधि था।
महाराजा के भाई को सेना में नियुक्ति-
6 अप्रेल 1949 को जोधपुर महाराजा द्वारा अपने भाई महाराज हरिसिंह को जोधपुर स्टेट फोर्सेज में सैकेण्ड लेफ्टीनेंट नियुक्त किया गया। उन्हें नियमित आधार पर नियुक्ति दी गयी जो कि 1 दिसम्बर 1947 से प्रभावी मानी गयी। उनका वेतन जोधपुर लांसर्स से दिये जाने की व्यवस्था की गयी।