मारवाड़ नरेश अजीतसिंह ने औरंगजेब के मरते ही जोधपुर पर अधिकार दुर्ग पर कर लिया था तथा ई.1707 से ई.1724 तक मारवाड़ राज्य पर शासन किया था जिसे जोधपुर राज्य के नाम से भी जाना जाता था।
महाराजा अजीतसिंह ने जोधपुर राज्य में अनेक मंदिर तथा महल बनवाए थे। उन्होंने ही जोधपुर नगर से बाहर स्थित मण